ज्योतिषाचार्य पंडित कृष्णा पाण्डेय
*कार्य बंधन मुक्ति के उपाय 〰️〰️🌸〰️〰️🌸〰️〰️🌸〰️〰️ गतांक से आगे... 1👉 जिस व्यक्ति की नौकरी किसी बंधन के परिणामस्वरूप नहीं लग पा रही हो, उसे निम्न 7 वृक्षों की मूलों को एकत्रित करना चाहिये। इनकी मात्रा कम-ज्यादा कितनी भी हो सकती है। इन सभी पौधों की मूलों (जड़ों) को एक साथ किसी नायलोन की महीन जालीदार थैली में रख लें। इस थैली को बाथरूम में किसी खूटी अथवा कील पर लटका दें। रोजाना जब स्नान करने जायें, तब इस पोटली को स्नान के जल में 5 मिनट तक पड़ा रहने दें। इसके पश्चात् दूसरे दिन के उपयोग हेतु पुनः सुरक्षित टांग दें तथा इस जल से स्नान कर लें। इस प्रकार से सप्तमूल स्नान 40 दिन तक करने से बंधन समाप्त होता है तथा सम्बन्धित व्यक्ति को सुपरिणाम परिलक्षित होने लगते हैं। जिन सात पौधों की जड़ें लेनी हैं, वे निम्न हैं, इन जड़ों को शुभ मुहूर्त में निकालें तो और भी उत्तम होगा: (1) अपामार्ग या ओंगा या आंधीझाड़ा, (2) चंदन, (3) मौलश्री, (4) अशोक, (5) वट की वायुवीय जड़, (6) पीपल की जटा तथा (7) गुलतुर्रा । 2👉 बंधी हुई दुकान का बंधन खोलने हेतु रोजाना जब दुकान खोलें तो एक प्लेट मे...